Kaushambhi news: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत भाजपा गांव-गांव संगठन को मजबूत करेगी
Kaushambhi news: कौशाम्बी जिलें के विधानसभा सिराथू के सांगठनिक मण्डल कड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निमित्त आयोजित कामकाजी बैठक को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया। जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है,ये चुनाव अप्रैल या मई 2026 में होने की संभावना है,जिसमें ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत,और जिला पंचायतों के लिए प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की कोशिश अधिक से अधिक जिला पंचायत अध्यक्ष जिताने की है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने हाल ही में बूथ समिति,मंडल इकाई व शक्ति केंद्र नए सिरे से गठित किए हैं,ऐसे में इनकी भी पहली परीक्षा पंचायत चुनाव होंगे। इन्हें यह समझाया जाएगा कि अच्छा प्रदर्शन जिनके क्षेत्र में होगा उनका कद पार्टी में बढ़ेगा। पंचायत चुनाव के मद्देनजर पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को मतदाता में तब्दील करने की कवायद की जाएगी। मतदाता बनवाने के लिए घर-घर कार्यकर्ता जायेंगे। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में भाजपा की बूथ कमेटी व बूथ लेवल एजेंट घर-घर जाकर मतदाता बनवाने का काम करेंगे।
Kaushambhi news: also read- Sultanpur: रक्तदान से नहीं होती कमजोरी, साल में तीन बार करना चाहिए रक्तदान: डॉ. आर.के. मिश्रा
इनके पास मतदाता सूची की पूरी मैपिंग होगी। बूथ कमेटी के पास बूथ के एक-एक मतदाता की पूरी जानकारी होने के साथ ही यह उन मतदाताओं के नाम सूची से हटवाएगी जो अब इस दुनिया में नहीं रहे या गांव छोड़कर चले गए हैं।
इस मौके पर जिला महामंत्री ब्रम्ह प्रसाद त्रिपाठी,मण्डल अध्यक्ष कड़ा प्रदीप कुमार पटेल,मण्डल प्रभारी सुनील मिश्रा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवप्रताप मौर्य,सभासद राहुल कुशवाहा,नीरज साहू,राजेश कुमार मुन्ना साहू सहित सम्मानित मण्डल पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित रहें।