Kaushambi News-घर-घर विद्युतीकरण किए जाने की योजना के मुंह पर तमाचा

Kaushambi News-कौशाम्बी सरकार का कहना है कि एक एक घर को विद्युतीकरण कराया जाएगा गांव-गांव उजाला फैलाया जाएगा अंधेरे के नाम पर नामो निशान नहीं रहेगा योजना में सैकड़ो करोड़ का बजट खर्च कर दिया गया है लेकिन जमीनी हकीकत में योजना को अमली जामा नहीं पहनाया गया है जिले में अभी तमाम ऐसे गांव है जहां विद्युतीकरण नहीं हो सका और लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं सरकार डिजिटल इंडिया की बात कर रही है और लोगों को उजाले के लिए एक एलईडी और सीएफएल जलाने को नहीं मिल रहा है अंधेरे का जंगल सैदनपुर दलित बस्ती में फैला हुआ है, जहां आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी लोग अंधेरे में जीवन जी रहे हैं। स्थानीय प्रधान और सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया है, लेकिन प्रशासन जागने की जगह और भी गहरी नींद में सो गया है।

READ ALSO-Railway News-महाकुंभ मेला हेतु श्रीगंगानगर-कोलकाता- श्रीगंगानगर पैसेन्जर सह पार्सल स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

मंझनपुर उपखंड के अंतर्गत सैदनपुर गाँव आता है जहां ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन उनकी शिकायतें किसी के पास नहीं पहुंच पाई हैं। ग्रामीणों को हर दिन रात्रि भ्रमण करना पड़ता है, ताकि वह अपने घरों को बिजली के लिए तैयार कर सकें। उनकी मेहनत और परिश्रम के बावजूद, प्रशासन ने उनकी समस्या का हल नहीं निकाला है।इस स्थिति को देखकर, सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर जगाने का प्रयास किया है, लेकिन यह अभी भी दिशा हीन है। ग्रामीणों को प्रशासन की इस निरादर और अनदेखी से बहुत आहत महसूस हो रहा है। यह समय था जब प्रशासन को ग्रामीणों की समस्या का हल निकालने के लिए तत्पर हो जाना चाहिए, लेकिन वे और भी गहरी नींद में सो रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button