Kaushambi News: नारी शक्ति मिशन के तहत छात्रा तान्या बनी एक दिन की थाना अध्यक्ष
Kaushambi News: नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत बेटियों को सशक्त बनाने और उन्हें प्रशासनिक जिम्मेदारियों का अनुभव कराने के उद्देश्य से थाना सैनी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत धर्मा देवी इण्टर कालेज केन कनवार अझुवा की छात्रा तान्या सिंह को एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
थाना अध्यक्ष की भूमिका निभाते हुए तान्या ने थाना परिसर में जनसुनवाई की और मौके पर आई शिकायत का निस्तारण भी किया। इस दौरान उन्होंने आत्मविश्वास और गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई। तान्या के इस रूप को देखकर मौजूद लोग काफी प्रभावित हुए।तान्या ने खुशी जताते हुए कहा कि वह बड़ी होकर आईपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं और समाज की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि इस अनुभव ने उनके आत्मविश्वास को और मजबूत किया है।
कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सहित उप निरीक्षक लक्ष्मी सिंह उपजिलाधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने इस पहल को बालिकाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।अधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन से बेटियों में न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि वे भविष्य में बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरित होंगी।
ईं० मंजुल तिवारी
सम्पर्क सूत्र- 7007829370