कुशीनगर: निकाय चुनाव में सरकारी तंत्र कर रहे हैं सत्ता दल का प्रचार, प्रशासन मौन
कुशीनगर। निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद पडरौना के संविदा कर्मचारियों ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। नतीजतन सरकारी तंत्र द्वारा प्रचार प्रसार करने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल विडियो व फोटो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नगर पालिका में कार्यरत संविदा के कर्मचारियों से लेकर स्थाई कर्मचारी किस तरह से भाजपा प्रत्याशी विनय जयसवाल का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इ
तना ही नहीं भाजपा प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार मे नगरपालिका वाहनों का प्रयोग भी किया जा रहा है। बावजूद इसके प्रशासन व निर्वाचन विभाग धृतराष्ट्र बना बैठा है। निकाय चुनाव मे सत्ता दल द्वारा खुलेआम धज्जियाँ उडाई जा रही आर्दश आचार संहिता को लेकर विपक्षी दलों मे आक्रोश व्यक्त है। विपक्ष का आरोप है कि सरकारी मशीनरी सत्ता दल के कार्यकर्ता के रूप मे कार्य कर रही है।
गौरतलब है कि पडरौना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान चेयरमैन विनय जयसवाल का प्रचार प्रसार नगरपालिका कर्मचारी कर रहे हैं जिसका वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नही भाजपा प्रत्याशी के प्रचार मे चल रहे वाहन भी नगर पालिका का है। इसको लेकर अन्य दलों मे जिला प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।
इस संबंध मे मीडिया ने जब जिलानिर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी रमेश रंजन से बात किया तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कोई भी मामला मेरे संज्ञान में नहीं हैं। अगर कोई फोटो या विडियो हो तो भेजिए मैं कार्यवाही करता हू।