Kushinagar News: डीएम ने जनप्रतिनिधि सहित आम जनमानस से की भूसा दान करने की अपील
Kushinagar News: जिला संवाददाता कुशीनगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद के समस्त जन प्रतिनिधि, अध्यक्ष (नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत), समस्त ग्राम प्रधान / कृषक, पशुपालक, भूसा विक्रेता / क्रेता, समाज सेवी संस्थायें, कोटेदार, गौ-प्रेमी, उद्योग बन्धु, प्रबुद्ध व्यापारी बन्धु, अधिकारीगण व अन्य समस्त जनपदवासी से अपील किया है कि- जनपद में संचालित 8 स्थायी / अस्थायी गौ आश्रय स्थलों पर आपके सहयोग से गौवंश संरक्षण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। जिनमें वर्तमान में 696 गौवंश संरक्षित है। विगत वर्षों में आपके द्वारा भूसा महादान अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गौवंश हेतु प्रचुर मात्रा में भूसा/हरा चारा एवं अन्य सामग्री का दान किया गया है, जो कि निराश्रित/बेसहारा गौवंश के भरण-पोषण के कार्य में लाभकारी सिद्ध हुआ।
Kushinagar News: also read- Kushinagar: अधिक दाम में स्टाम्प बेचने पर दो विक्रेताओं का लाइसेंस हुआ निरस्त
जिलाधिकारी ने सभी से विनम्र अपील किया है कि इस वर्ष भी गौशालाओं में संरक्षित गौवंश के भरण-पोषण हेतु अधिक से अधिक मात्रा में भूसा/हरा चारा, राशन अथवा अन्य सामग्री नजदीकी स्थायी/अस्थायी गौ आश्रय स्थलों पर दान देने का कष्ट करें, जिससे गौवंश संरक्षण में पूर्व की भांति आपका सहयोग बना रहें एवं जनपद कुशीनगर में संरक्षित गौवंशों का स्वास्थ्य उत्तम बना रहें।