Kushinagar news: 151 नदियों के जल से हुआ भगवान सूर्य का जलाभिषेक, तृतीय प्राकट्य उत्सव की पूर्णाहुति
Kushinagar news: पूर्वांचल महोत्सव द्वारा आयोजित चार दिवसीय तृतीय सूर्य मूर्ति प्राकट्य उत्सव का गुरुवार को महा भंडारे के साथ समापन हो गया। उत्सव के अंतिम दिन, तुर्कपट्टी महुअवां स्थित ऐतिहासिक गुप्त कालीन सूर्य मंदिर में स्थापित सूर्य मूर्ति का देश भर की 151 नदियों के मिश्रित जल से जलाभिषेक, हवन पूजन और महा भंडारे के साथ पूर्णाहुति हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में श्रद्धा व भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ जलाभिषेक
आचार्य प्रद्युम्न पांडेय, श्रीप्रकाश पांडेय, शैलेश पांडेय, प्रवीण पाण्डेय और हर्ष दूबे के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, अनंतानंद सरस्वती, महंथ गोपाल दास, शिवांशु जी, त्रिभुवन शरण दास, भदन्त महेंद्र महाथेरो सहित अन्य अतिथियों द्वारा भगवान सूर्य की प्रतिमा का 151 नदियों के पवित्र जल से जलाभिषेक और हवन पूजन संपन्न कराया गया।
संत जनों ने दिया सनातन संस्कृति की रक्षा का संदेश
इस अवसर पर बोलते हुए संतों ने सनातन संस्कृति की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “सनातन के ध्वज के नीचे सबको सुख मिलता है और सनातन संस्कृति के संवर्द्धन से ही यह देश पुनः धर्मगुरु के पद पर पहुंचेगा।” उन्होंने भारतीय संस्कार और संस्कृति की रक्षा के लिए एक साथ खड़े होने का आह्वान करते हुए कहा, “हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी होगी, अन्यथा ये अंग्रेजियत हमें ले डूबेगी।” वक्ताओं ने दुबई में करोड़ों की लागत से बने सूर्य मंदिर का जिक्र करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन बताया। संत जनों ने महापरिनिर्वाण मंदिर के साथ-साथ तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर, कुबेर स्थान मंदिर और खंहवार मंदिर के विकास पर भी चिंता व्यक्त की।
कलश यात्रा में शामिल हुईं 2101 कन्याएं
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए लखनऊ के हनुमान मंदिर से वाराणसी होते हुए आ रही 2101 कन्याओं ने कलश लेकर यात्रा में हिस्सा लिया। पूर्वांचल महोत्सव के इस भव्य आयोजन की स्वामी अनंतानंद सरस्वती, चंद्रांशु जी, नपा कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, प्रियेश त्रिपाठी, शैलेंद्र दत्त शुक्ला सहित अन्य लोगों ने सराहना की।
Kushinagar news: also read- Up News- IIT कानपुर के प्रोफेसर अजीत चतुर्वेदी BHU के VC बने
आयोजक ने जताया आभार, महा भंडारे में उमड़ी भीड़
कार्यक्रम के आयोजक विनय राय ने सभी अतिथियों, संतों और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व आयोजित महा भंडारे में क्षेत्र के लगभग 5 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सुधीर शाही, नारायणी शाही, कस्तूरचंद, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, पुनीत पाण्डेय, शैलेंद्र सिंह, मस्तराज सिंह, आदित्य राय, रजनीश मिश्र, अमित राय, शैलेंद्र कुमार तिवारी, सत्यम, वीरेंद्र शाही, पंकज गुप्ता, मुन्ना शाही, नवीन शाही, अमित जायसवाल, सत्यप्रकाश पाण्डेय, विनोद तिवारी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। तुर्कपट्टी में व्यापारियों गौरीशंकर तुश्यान, पुरुषोत्तम वर्मा और अरविंद आदि ने कलश यात्रा का मालाओं के साथ स्वागत किया।