Kushinagar news: नेटवर्किंग कंपनी की मीटिंग में गए व्यक्ति लापता, परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान

Kushinagar news: घर से नेटवर्किंग कंपनी आरसीएम की मीटिंग में जाने के लिए निकले योगेंद्र कुमार सोनी नामक व्यक्ति के वापस न लौटने पर परिजनों ने कप्तानगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है, वहीं परिजन अपने स्तर से तलाश करते हुए किसी अनहोनी की आशंका से परेशान नजर आ रहे हैं।

22 जुलाई से लापता हैं योगेंद्र

कप्तानगंज थाना के ग्राम सभा कुंदूर निवासी कुंजबिहारी शर्मा के बड़े पुत्र योगेंद्र कुमार सोनी (47) बीते 22 जुलाई, मंगलवार को नेटवर्किंग कंपनी आरसीएम की एक मीटिंग में शामिल होने के लिए अपने दोस्त के साथ जनपद महराजगंज के ठूठीबारी गए थे। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो गए। योगेंद्र के पिता ने कप्तानगंज पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

परिजनों को सता रही अनहोनी की आशंका

योगेंद्र को घर से निकले हुए अब काफी दिन हो चुके हैं, जिससे परिजन और भी ज्यादा परेशान हैं। वे अपने स्तर पर भी युवक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।

Kushinagar news: also read- Kushinagar news: 151 नदियों के जल से हुआ भगवान सूर्य का जलाभिषेक, तृतीय प्राकट्य उत्सव की पूर्णाहुति

लापता व्यक्ति का हुलिया

लापता सैंतालीस वर्षीय योगेंद्र का रंग गोरा और चेहरा गोल है। वह अपनी आंखों पर चश्मा लगाते हैं। घर से निकलते समय उन्होंने हल्का आसमानी रंग का शर्ट और ब्राउन कलर का पैंट पहना हुआ था। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को भी इस हुलिए का व्यक्ति दिखे तो तुरंत थाने में संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button