लखनऊ: बिजली अवर अभियंताओं व शासन के बीच हुई वार्ता, आंदोलन स्थगित
लखनऊ। मांगों को लेकर आंदोलनरत बिजली अवर अभियंताओं व शासन के बीच हुई वार्ता के बाद अवर अभियंताओं का प्रस्तावित क्रमिक उपवास 30 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अवर अभियंताओं ने कहा कि अगर मांगों का निस्तारण नहीं हुआ, तो फिर आदोलन शुरू होगा।
वार्ता में शासन की ओर से विशेष सचिव ऊर्जा भवानी प्रसाद, पावर कॉरपोरेशन की ओर से प्रबंध निदेशक पंकज कुमार व राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष जीवी पटेल व केंद्रीय महासचिव जय प्रकाश, केंद्रीय संरक्षक सतनाम सिंह, रत्नदीप मौर्य (महासचिव-जल विद्युत निगम), अनिल पाठक (महासचिव, उत्पादन निगम) व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। वार्ता में बनी आपसी सहमतियों के बाद आंदोलन को 30 सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष जीवी पटेल व केंद्रीय महासचिव जय प्रकाश ने बताया कि 25 मांगों में से 15 मांगों को निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया है। वार्ता में अवर अभियंताओं के तृतीय समयबद्ध वेतनमान 8700 रुपये दिये जाने की मांग पर शासन ने आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा बिजली थानों से संबंधित सुझावों पर अमल किये जाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह विजिलेंस व डिजिटल टीम के अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने की बात कही गई है।