लखनऊ : योगी सरकार का बड़ा फैसला, पेयजल की समस्या होगी खत्म

लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने पेयजल की समस्या खत्म करने के लिए एक बाद फैसला लिया है। प्रदेश सरकार लखनऊ, गाजियाबाद और आगरा में अटल नवीकरण और शहरी रूपांतरण मिशन (अमृत-2) के तहत 1057.42 करोड़ रुपये देगी। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि लखनऊ में सरोजनीनगर प्रथम व द्वितीय और इब्राहिमपुर वार्ड में पेयजल की आपूर्ति के लिए 246.16 करोड़ रुपये खर्च होगा। इससे पेयजल आपूर्ति के लिए होने वाले कामों से इन वार्डों के 24363 घरों में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा, जिससे 1.17 लाख लोगों को फायदा होगा।

गाजियाबाद के 10 वार्डों में सीवरेज सुविधा पर 546.94 करोड़ रुपये खर्च होगा। इससे गगन विहार, भोपरा, राजीव कालोनी, कुती, अर्थला, संजय कालोनी, करहैडा, पसौडा, गरीमा गार्डन व मौसम विहार में यह काम कराया जाएगा। इन वार्डों का बिना शोधित पानी विभिन्न नालों के माध्यम से यमुना व हिंडन नदी में निस्तारित होता है. इससे यमुना व हिंडन नदी का जल प्रदूषित कर रहा है।

Related Articles

Back to top button