Mau News: तहसील घोसी में टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न टीडी एवं एनडीडी अभियानों की तैयारी पर हुई व्यापक चर्चा

Mau News: उपजिलाधिकारी घोसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील स्तर पर एक महत्वपूर्ण टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आगामी 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाले टीडी वैक्सीनेशन अभियान एवं 10 अगस्त से शुरू होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (NDD) अभियान की तैयारी एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी।

बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि दोनों अभियानों के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आंगनबाड़ी विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर सभी गतिविधियों—जैसे प्रशिक्षण, दवा वितरण, निगरानी एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों—को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए।

यूनिसेफ प्रतिनिधि वीरपाल ने जनसमुदाय में जागरूकता फैलाने की रणनीतियों पर चर्चा करते हुए मीडिया, ग्राम सभाओं एवं स्कूलों के माध्यम से प्रचार-प्रसार को और सशक्त करने का सुझाव दिया।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अभियान की सफलता हेतु पूर्ण सहयोग और तत्परता से कार्य करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान घोसी के अधीक्षक डॉ. एच.के. पंकज, दोहरीघाट के अधीक्षक डॉ. फैजान, बड़राव के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राधेश्याम पाल, अरशद जमाल एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एसडीएम के स्टेनो विपिन कुमार, पेशकार आशुतोष कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button