Organising medical camps: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री और जिलाधिकारी के संयुक्त प्रयास से 200 मरीजों की हुई जांच

Organising medical camps: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव के प्रयास एवं जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के कुशल निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन जिला अस्पताल एवं शारदा नारायण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

मेडिकल कैंप में लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें 38 मरीजों का ईसीजी, 115 मरीजों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई। जांच के उपरांत मरीजों को आवश्यक दवाएं भी नि:शुल्क वितरित की गईं।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ता, कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी एवं अधिकारीगण ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं दी और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी परामर्श भी प्रदान किया।
इस दौरान रितेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि “स्वस्थ अधिवक्ता ही सशक्त न्याय व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन होता रहे, जिससे अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। मैं जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा जी, जिला अस्पताल और शारदा नारायण हॉस्पिटल की टीम का आभार प्रकट करता हूं, जिनकी सहयोग से यह कैंप सफल हो सका।”

Organising medical camps: also read– Kashi Pitru Visarjan 2025 – काशी के दंडी घाट पर पितृ विसर्जन पर सामूहिक पिंडदान और शांति पाठ

मेडिकल कैंप की व्यवस्था और सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के अधिवक्ताओं ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button