Palamu News-एमडीएम देखकर भड़की राज्य खाद्य आयोग की अध्यक्ष, शिक्षकों की लगाई क्लास

Palamu News- ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को प्रखंड के दो पीडीएस दुकानों की जांच में पहुंची राज्य खाद्य आयोग की टीम ने जिले के उंटारी रोड के बिरजा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बना मध्याह्न भोजन देखकर भड़क गई। आयोग की अध्यक्ष शबनम प्रवीण ने वहां उपस्थित शिक्षकों को जमकर क्लास लगाई। उन्होंने स्वयं बच्चों के बीच जाकर भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने बताया कि स्कूल की दीवार पर लिखे मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिया जाता है।

उन्‍होंने कहा कि महत्त्वपूर्ण बात है कि उस स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को समय पर भोजन नहीं दिया जाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पूछने पर वहां उपस्थित शिक्षक बताते हैं कि बच्चे खाने के बाद भाग जाते हैं। इसलिये छुट्टी के बाद खिलाया जाता है। अध्यक्ष ने कहा कि उन छोटे बच्चों को समय पर भोजन न देकर उनके साथ अमानवीय व्यवहार उस विद्यालय के शिक्षक कर रहे हैं। जांच के दौरान वहां उपस्थित डीएसओ ने भी शिक्षकों के इस व्यवहार से काफी खफा दिखीं।

आयोग के प्रभारी अध्यक्ष और डीएसओ ने जांच के दौरान शिक्षकों के व्यवहार से भी असंतुष्ट दिखे। दोनों अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारियों को देने की बात कही। ताकि दोषी के विरुद्ध कार्रवाई हो और बच्चों को मेन्यू के अनुकूल मध्याह्न भोजन मिल सके। मौके पर बीडीओ श्रवण भगत सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इसके पहले उंटारी रोड प्रखंड के जोगा पंचायत पहुंचीं झारखंड राज्य खाद्य आयोग की टीम ने दो पीडीएस दुकानों की जांच की। जांच के बाद आयोग के प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य शबनम परवीन ने बताया कि लाभुकों की शिकायत की पुष्टि हुई है।

जांच के दौरान मिली अनियमितता की रिपोर्ट उन्होंने सरकार के सबंधित विभाग को देने की बात कही है, ताकि दोषी के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जा सके।

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के प्रभारी अध्यक्ष शबनम प्रवीण ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उंटारी प्रखंड के जोगा पंचायत के पीडीएस डीलर जगु चौधरी और निषाद स्वयं सहायता समूह के डीलर तीन माह का अंगूठा लगाकर दो महीने का ही राशन दिया है। वहीं यह भी शिकायत थी कि डीलर इस तरह का हरकत हमेशा करता है। इसपर कार्रवाााकरते हुए उसकी दुकान को कई बार निलंबित भी किया जा चुका है। बावजूद वह अपनी हरकत से बाज नहीं आता है।

जांच के दौरान आयोग के प्रभारी अध्यक्ष के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू, उंटारी बीडीओ श्रवण भगत, एमओ रणधीर कुमार सहित जिले के अन्य कई अधिकारी व कर्मी शामिल थे।

Palamu News-Read Also-Ranchi News-आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन बच्चियों की मौत

Related Articles

Back to top button