Pratapgarh news: रानीगंज में झूठी लूट की कहानी का पर्दाफाश, वादी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
Pratapgarh news: जनपद प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज क्षेत्र में दर्ज एक लूट की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए वादी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि यह लूट की घटना स्वयं वादी द्वारा रची गई साजिश थी, जिसका उद्देश्य व्यक्तिगत विवाद से छुटकारा पाना था।
घटना का विवरण
दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को आशीष कुमार गुप्ता, निवासी ग्राम लच्छीपुर, थाना रानीगंज, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह अपने क्लीनिक “मां बाराही फिजियोथैरेपी सेंटर” से घर लौट रहे थे, तभी इंडियन पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उनकी बाइक रोकने की कोशिश की। वादी के अनुसार, बदमाशों ने फायरिंग कर ₹6,500 नगद और एक सोने की अंगूठी लूट ली।
पुलिस जांच और खुलासा
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर के निर्देशन में गठित टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, और स्थानीय दबिश के माध्यम से जांच की। जांच में यह तथ्य सामने आया कि वादी ने अपने मित्र गोलू सिंह उर्फ शेखर सिंह और अन्य साथियों के साथ मिलकर यह झूठी लूट की घटना रची थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सईं नदी चौहर्जन पुल के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया:
- गोलू सिंह उर्फ शेखर सिंह, निवासी पल्टन बाजार, कोतवाली नगर
- आशीष कुमार गुप्ता, निवासी लच्छीपुर, थाना रानीगंज
इनके कब्जे से लूटी गई अंगूठी, दो मोबाइल फोन (Vivo और Motorola), और बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (UP72BJ6843) बरामद की गई। मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
आशीष गुप्ता ने बताया कि शादी से पहले एक लड़की से उनका प्रेम संबंध था, जो अब उनसे शादी का दबाव बना रही थी। पहले से विवाहित होने के कारण वे मानसिक तनाव में थे और नींद की गोलियाँ भी लेते थे। इसी तनाव से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने अपने मित्र गोलू सिंह के साथ मिलकर झूठी लूट और फायरिंग की योजना बनाई।
गोलू सिंह ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने दो साथियों —
- रुद्राक्ष उर्फ रुद्रांश शुक्ला
- श्याम मिश्रा को इस योजना को अंजाम देने के लिए भेजा था। घटना के बाद अंगूठी वापस आशीष को लौटा दी गई थी।
आपराधिक इतिहास
गोलू सिंह का आपराधिक इतिहास पहले से ही कई गंभीर धाराओं में दर्ज है, जिनमें हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमला शामिल हैं।
बरामदगी
- 01 पीली धातु की अंगूठी
- 02 मोबाइल फोन (Vivo एवं Motorola)
- 01 बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (UP72BJ6843)
Pratapgarh news: also read- Amazon layoffs : Amazon ने हजारों नौकरियाँ AI-रणनीति के तहत छीनी: फिर से बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में स्वाट टीम प्रभारी अमित चौरसिया, थाना रानीगंज प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह, और उनकी टीम के साथ सर्विलांस सेल की अहम भूमिका रही। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल और क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के पर्वेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़


