Prayagraj: रानी रेवती देवी में पांच दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य योजना बैठक का उद्घाटन संपन्न

विद्यालय की कार्य योजना पंच प्राणों के समन्वय से बनाई जानी चाहिए- हेमचंद्र

Prayagraj: विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में पांच दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य योजना बैठक का उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र द्वारा संपन्न हुआ lकार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने आए हुए समस्त प्रधानाचार्यों एवं अतिथियों का स्वागत रोली ,अक्षत एवं अंग वस्त्रम से किया l विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रथम सत्र में परिचयात्मक बैठक प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी द्वारा लिया गया तत्पश्चात उन्होंने पांचो दिन की कार्य योजना एवं उसके क्रियान्वयन के बारे में समस्त प्रधानाचार्यों को विस्तार से बताया l परिचयात्मक बैठक के बाद सभी संकुल प्रमुख प्रधानाचार्यों ने अपने-अपने संकुल के प्रधानाचार्य का परिचय कराया l तत्पश्चात पूर्व छात्र परिषद प्रमुख सिरवारा मार्ग सुल्तानपुर के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने पूर्व छात्र परिषद के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए उसकी उपयोगिताओं पर प्रकाश डाला l

उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र ने प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय की कार्य योजना पंच प्राणों के समन्वय से बनाई जानी चाहिए। इन पंच प्राणों में छात्र, अभिभावक, आचार्य, पूर्व छात्र और प्रबंध समिति शामिल हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्य योजना का केंद्र बालक होना चाहिए। यह भारतीय शिक्षा के मूल्यों से जुड़ा हो, तभी छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने विद्यालय की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 75 वर्ष पूरे होने पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन विद्या भारती के विद्यालयों के माध्यम से भी कैसे हो इस पर भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला l प्रारंभ में मां सरस्वती जी की वंदना का संपूर्ण क्रम विद्यालय की छात्राओं आस्था पांडे एवं अनुष्का पांडे ने अत्यंत सुमधुर स्वर में प्रस्तुत करते हुए “चरैवेति- चरैवेति यही तो लक्ष्य हो अपना, नहीं रुकना नहीं झुकना सतत् चलना सतत् चलना” गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया l उनके साथ तबले पर विद्यालय के छात्र उमंग गुप्ता ने बहुत ही सुंदर संगत की l
इस अवसर पर समस्त प्रधानाचार्य बंधु/भगिनियों के अतिरिक्त क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l अतिथियों का परिचय एवं संचालन संभाग निरीक्षक गोपाल तिवारी ने किया l

रिपोर्ट : नवीन सारस्वत प्रयागराज

Related Articles

Back to top button