Prayagraj News : बॉयज़ हाई स्कूल की एनेक्सी ब्रांच होली ट्रिनिटी की मान्यता की जाँच के लिए बिशप ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र।

Prayagraj News :चर्च लेन स्थित बॉयज़ हाई स्कूल की एनेक्सी ब्रांच की वैधता पर सवाल खड़े हो गए हैं। डायोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मॉरिस एडगर दान ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बिशप ने बताया कि वर्ष 2009 में उन्होंने डायोसिस ऑफ लखनऊ का कार्यभार संभाला था और 2011 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनकी प्रबंधन समिति को वैधानिक मान्यता मिली। इसके तहत उन्होंने बॉयज़ हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल और होली ट्रिनिटी स्कूल में कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त कर पठन-पाठन की शुरुआत करवाई थी।

Prayagraj News : Shahjahanpur Counterfeit notes scam: शाहजहांपुर में 4.61 लाख के नकली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार

हालांकि, 2013 में बिशप पद से हटने के बाद, 2023 में उन्होंने फिर से पदभार संभाला। उन्होंने आरोप लगाया कि डेविड एंड्रयू ल्यूक, उनकी पत्नी क्रिस्टेबल ल्यूक और अन्य कर्मचारियों ने मिलीभगत से स्वतंत्र स्कूल होली ट्रिनिटी को अवैध रूप से बॉयज़ हाई स्कूल की ब्रांच (एनेक्सी) बना दिया।

बिशप का आरोप है कि बिना सीआईएससीई बोर्ड से मान्यता लिए स्कूल की एनेक्सी ब्रांच चलाई जा रही है, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। इस कूटरचना और जालसाजी के जरिए अब तक छात्रों की फीस से लगभग 60 करोड़ रुपये गबन किए जा चुके हैं।

इस मामले में पूर्व में भी प्रयागराज के अन्य स्कूलों के खिलाफ इसी तरह के केस दर्ज हो चुके हैं और कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी।Sonakshi-Jaheer wedding anniversary: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, एक्ट्रेस ने लुटाया प्यार

बिशप दान ने मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button