Rahul Gandhi’s revelation on ‘Vote Chori’: राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के गंभीर आरोप

Rahul Gandhi’s revelation on ‘Vote Chori’: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “मैं अपने संविधान की रक्षा करूंगा। मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है। मैं सबूतों के साथ अपनी बात रख रहा हूं।”

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का दावा

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों को टारगेट कर उनके वोटर नाम जानबूझकर हटाए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं, उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं दी गई।

कर्नाटक में वोट डिलीट का मामला

उन्होंने कर्नाटक के आलंद क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 6018 वोट डिलीट किए गए हैं। महज 14 मिनट में 12 वोट हटाए गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है। राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस के मजबूत बूथों को निशाना बनाया गया।

सॉफ्टवेयर के जरिए वोट हटाने का आरोप

कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग ने सॉफ्टवेयर की मदद से वोटर्स के नाम हटाए। सीआईडी जांच में सामने आया है कि फर्जी नाम और पते जोड़कर वोटर लिस्ट में हेरफेर की गई। उन्होंने बताया कि फरवरी 2023 में FIR दर्ज हुई थी और मार्च से अब तक आयोग को 18 पत्र भेजे गए हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

सीसीटीवी फुटेज की मांग

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आयोग बार-बार फुटेज देने से इनकार कर रहा है, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त पर आरोप

उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर वोट चोरों को बचाने का आरोप लगाया और कहा कि आयोग लोकतंत्र की हत्या कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह में अगर सबूत नहीं सौंपे गए तो आरोप सही साबित हो जाएंगे।

Rahul Gandhi’s revelation on ‘Vote Chori’: also read– Uttarakhand Cloudburst: देहरादून में भारी बारिश से तबाही , 13 की मौत, 15 लापता

‘हाइड्रोजन बम’ का संकेत

राहुल गांधी ने कहा कि जो सबूत आज पेश किए गए हैं वो ‘हाइड्रोजन बम’ नहीं हैं, असली धमाका अभी बाकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा करना है क्योंकि देश की संस्थाएं अपना काम नहीं कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button