Raipur -भगवान श्री कृष्णा के अनन्य भक्त थी मां कर्मा-रंजना साहू

Raipur -संत शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त मां कर्मा की 1008वीं जयंती जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। क्षेत्र में सामाजिक बंधुओं द्वारा माता की पूजा अर्चना कर सुख-समृध्दि की कामना की जा रही है। धमतरी शहर के गोकुलपुर वार्ड के कर्मा चौक में पांच अप्रैल् को सामाजिकजनों द्वारा साहू समाज की आराध्य देवी भक्त मां कर्मा की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने माता की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। लोगों को संत शिरोमणि मां कर्मा की जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त मां कर्मा थी जिन्होंने समाज के उद्धार के लिए अपने हाथों से भगवान श्री कृष्ण को खिचड़ी खिलाई और आज भी उड़ीसा में विराजमान जगन्नाथ मंदिर में प्रभु को खिचड़ी का भोग लगाया जाता है।

Raipur -also read –Himachal Pradesh -नरेन्द्र माेदी भारी जनसमर्थन से बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री

कर्मा जयंती के अवसर पर समाजजनों द्वारा कर्मा चौक में खिचड़ी का प्रसादी वितरित किया गया। कर्मा माता की महाआरती में बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे ने क्षेत्रवासियों को संत माता कर्मा की 1008 जंयती की बधाई और शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि संत माता कर्मा ने पूरे मानव समाज को कर्म प्रधान का संदेश दिया और नायक बनो का संदेश दिया। संत माता कर्मा का कहना है कि आस्था और विश्वास को सशक्त बनाए रखें। हमेशा सिर उठाकर चलिए। अपने आप में हीनता और अभावों का प्रदर्शन न करें। सदाचारी बनें जो व्यक्ति सदाचारी होता है उसके आगे राजा को भी झुकना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button