प्रयागराज के एमएलसी माननीय सुरेंद्र चौधरी ने झांसी निवासी के पी को किया जनपद झांसी के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त

प्रयागराज के एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने जनपद झांसी के ग्राम ककरबाई निवासी हाल निवास सनराइज नारायण बाग पिछोर झांसी के कालका प्रसाद (केपी सिंह) पुत्र हुलके में को जनपद झांसी के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि वह जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए विकास कार्यों व उससे संबंधित बैठकों में प्रतिभाग करेंगे। जिसकी सूचना डीएम, एसपी व सीडीओ को दे दी गई है। जिसकी सूचना पाकर ककरबई गांव में खुशी का माहौल बन गया जिससे उन्हें कई संभ्रांत नागरिकों के द्वारा दूरभाष के माध्यम से बधाई दी गई।

वही झांसी में नवयुवक रजक समाज, विश्व रजक समाज व अखिल भारतीय धोबी महासंघ के सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में अलग अलग जगह पर स्वागत किया गया। इस मौके पर सीताराम श्रीवास, संतोष श्रीवास राज बुंदेला विजय श्रीवास जी संजय पहलवान राजेश दिवाकर मुलायम सिंह श्रीवास हरिमोहन श्रीवास ब्यूरो चीफ हेमंत श्रीवास सेंटी श्रीवास एडवोकेट सुरेंद्र श्रीवास संजय श्रीवास पंकज मालवीय आदि ने स्वागत कर उन्हें बधाई दी।

Related Articles

Back to top button