जयपुर : भ्रष्टाचार के खिलाफ पायलट का अनशन, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बनायी दूरी

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव पहले कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी रुख अपनाए हुए हैं। कांग्रेस अलाकमान की चेतावनी के बावजूद वह मंगलवार को सचिन पायलट शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे हुए हैं। हालांकि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने इस अनशन से दूरी बनायी हुई है। पार्टी का कोई भी बड़ा नेता अनशन स्थल पर नजर नहीं आया।

दरअसल, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का यह अनशन वसुंधरा राजे की पूर्ववर्ती सरकार के खिलाफ बताया जा रहा है। इससे पूर्व रविवार (9 अप्रैल 2023) को सचिन पायलट ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे।

वहीं, पायलट के इस ऐलान पर कांग्रेस अलाकमान ने सोमवार को कहा कि उसकी मौजूदा सरकार के खिलाफ ऐसे किसी भी विरोध प्रदर्शन को पार्टी विरोधी गतिविधि माना जाएगा। कांग्रेस के राजस्थान मामलों के प्रभारी महासचिव सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि उन्होंने पायलट से बात की है और उनसे अपनी ही सरकार के खिलाफ जनता के बीच जाने के बजाय पार्टी के मंच पर मुद्दों को उठाने के लिए कहा था।

Related Articles

Back to top button