Satyamev Jayate Promo: आमिर खान ने”सत्यमेव जयते” का पुराना प्रोमो किया शेयर, Social issues पर किया था कैंपेन शुरू
Satyamev Jayate Promo:बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री में पब्लिसिटी से लेकर मार्केटिंग तक का सारा गणित जानते हैं। देश की सोशल प्रोब्लेम्स को सामने लाने वाले उनके टीवी के प्रोग्राम ‘Satyamev Jayate’ को काफी प्रशंसा मिली। अब सुपरस्टार एक्टर आमिर खान ने सोशल मीडिया पर ‘Satyamev Jayate’ का पुराना प्रोमो शेयर किया है।
Satyamev Jayate Promo:also read-Arjit Singh apologized: दुबई कॉन्सर्ट में सिंगर Arjit Singh ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से मांगी माफ़ी, कहा कि, ”आप सोच रहे होंगे…
Aamir Khan Productions के आधिकारिक हैंडल ने इंस्टाग्राम पर जारी ‘सत्यमेव जयते’ के पुराने प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, “आप दोबारा Satyamev Jayate देखने के बारे में सोच रहे हैं।” प्रोमो में आमिर खान सड़क पर नियमों का पालन करने वाले और नियम तोड़ने वाली कारों को देखकर अंदाजा लगाते नजर आ रहे हैं कि ‘सत्यमेव जयते’ कार्यक्रम कौन देखेगा। उनका कहना है कि सिग्नल पर रुकने वाले सभी लोग इस शो को देखेंगे, जबकि सिग्नल तोड़ने वाले नहीं देखेंगे। इस पोस्ट के बाद कई फैंस ने अभिनेता से मेजबान के रूप में वापस लौटने और चैट शो फिर से शुरू करने का अनुरोध किया। ‘सत्यमेव जयते’ के जरिए आमिर social issues पर जागरुकता फैलाने की सफल कैंपेन शुरू की थी।