Arjit Singh apologized: दुबई कॉन्सर्ट में सिंगर Arjit Singh ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से मांगी माफ़ी, कहा कि, ”आप सोच रहे होंगे…
Arjit Singh apologized: माहिरा खान जो कि एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं तब भी इनके फैंस पूरी दुनिया में हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ट्रेंडिंग में हैं। वीडियो में दुबई में बॉलीवुड सिंगर Arjit Singh के कॉन्सर्ट में माहिरा खान आनंद लेती नजर आ रही हैं। इस कॉन्सर्ट में Arjit Singh ने फिल्म रईस का गाना’ जालिमा’ गाया। इसमें माहिरा और शाहरुख थे। इस वायरल वीडियो में अरिजीत सिंह माहिरा खान से माफ़ी मांगते हुए देखा गया।
Live कॉन्सर्ट में Arjit Singh पाकिस्तानी एक्ट्रेस से पहली नजर में न पहचान पाने के लिए माफी मांगी। वीडियो में अरिजीत सिंह कहते हुए नजर आ रहें हैं कि, ‘आप सोच रहे होंगे…क्या हम कैमरा थोड़ा यहां घुमा सकते हैं। मैं इस व्यक्ति को जानने की कोशिश कर रहा था। तभी मुझे याद आया कि मैंने उनके लिए एक गाना गाया था। दोस्तों माहिरा खान मेरे सामने हैं और मैं उनका गाना ‘जालिमा’ गा रहा हूं। वे सामने खड़े हैं, लेकिन उन्हें देखकर पहचान नहीं सके। ‘मुझे क्षमा करें मैम, आप यहां आईं, उस के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।’
Arjit Singh apologized:also read-Stock Market: Global सपोर्ट से शेयर मार्किट में उछाल, Sensex और Nifty में भी बना तेजी का माहौल
वीडियो में माहिरा खान ब्लैक आउटफिट पहना हैं जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तानी बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी की थी। आपको बता दें कि हाल ही में उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें भी सुर्खियों में थीं। माहिरा खान ने ‘हमसफर’, ‘बिन रोए’, ‘हम कहां से सच्चे’ जैसे कई लोकप्रिय पाकिस्तानी शो किए हैं तो वह 2016 में फिल्म ‘रईस’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया.