Shreyas Iyer injury update : श्रेयस अय्यर की चोट आशंका से ज़्यादा गंभीर, जानलेवा आंतरिक रक्तस्राव के कारण ICU में भर्ती
Shreyas Iyer injury update : भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की चोट उम्मीद से कहीं ज़्यादा गंभीर निकली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान पसलियों में चोट लगने के बाद उन्हें सिडनी के एक अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कैन के बाद डॉक्टरों को आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) और प्लीहा (spleen) में चोट का पता चला, जिसके बाद स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि चोट के कारण उनका ब्लड प्रेशर असामान्य रूप से कम हो गया था और कुछ समय के लिए उनकी हालत “गंभीर” बताई गई।
Shreyas Iyer injury update :Kushinagar News: इन–स्पेस कंप्टीशन 2024-25 कि तैयारी पूरा सुबह 7 बजे लांच होंगे 10 कैनसैट
बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि अय्यर इस समय सिडनी के अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी रिकवरी पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वह मैदान पर वापसी कब कर पाएंगे।
श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के भरोसेमंद मध्यक्रम बल्लेबाज़ों में से एक हैं और हाल के महीनों में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनकी चोट टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है। फिलहाल फैंस और टीम मैनेजमेंट दोनों ही उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।



