Sonbhadra News: अब इलाज आधुनिक उपकरणों से होगा तेज़, सस्ता और बेहतर
पंचशील हॉस्पिटल में आईसीयू, पैथोलॉजी और कैंटीन की शुरुआत
Sonbhadra News: रॉबर्ट्सगंज के छपका स्थित पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने सोमवार को स्वास्थ्य सेवा में एक नई क्रांति की शुरुआत की। अस्पताल में अत्याधुनिक आईसीयू, पैथोलॉजी और कैंटीन की सुविधाओं का भव्य उद्घाटन संरक्षक सीताराम सिंह और कपिल देव मौर्य ने फीता काटकर किया।
डायरेक्टर डॉ अनुपमा मौर्य ने बताया कि अस्पताल में वेंटीलेटर और ऑटोमेटिक बेड वाले अत्याधुनिक आईसीयू की स्थापना की गई है। पैथोलॉजी विभाग में अब हर प्रकार की जांच उपलब्ध होगी, जिसमें सी.वी.सी 100 रूपये और थाइरॉइड प्रोफाइल की जाँच मात्र 250 रुपये में की जा सकेगी।
अस्पताल के संरक्षक कपिल देव ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा और सस्ती चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल लगातार प्रयासरत है। कैंटीन में भर्ती मरीजों को निशुल्क भोजन मिलेगा और उनके परिजनों के लिए सस्ती थाली उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर डॉक्टर अंजनी कुमार, कलावती देवी, निर्मला देवी, सामिया जमीर, विनोद दुबे, अंतिमा गुड़िया मौर्या, धर्मेंद्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।