Sonbhadra News: खानपान के लापरवाही से बढ़ता है हृदय रोग: डॉ अनुपमा सिंह
साईं हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज पर मना विश्व हृदय दिवस
Sonbhadra News: विश्व हृदय दिवस पर सोमवार को साईं हॉस्पिटल की प्रबंधक डायरेक्टर डॉक्टर अनुपमा सिंह ने बताया कि लाइफस्टाइल और खान-पान की गड़बड़ी ने जिन बीमारियों के जोखिमों को सबसे ज्यादा बढ़ा दिया है, हृदय रोग उनमें शीर्ष पर हैं। अब कम उम्र के लोग यहां तक कि बच्चे भी इसका शिकार देखे जा रहे हैं। भारतीय आबादी भी इससे सुरक्षित नहीं है, यहां बड़ी संख्या में लोगों में हृदय रोग और उसके जोखिम कारक देखे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, चूंकि किसी भी उम्र के व्यक्ति को हृदय रोगों से सुरक्षित नहीं माना जा सकता है, इसलिए जरूरी हो गया है कि बचपन से ही हार्ट को हेल्दी रखने वाली आदतें डालीं जाएं। तथा कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सहयोगी डॉक्टर द्वारा यह सलाह दिया गया हृदय संबंधी रोगों (सीवीडी) के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने और बेहतर खानपान, व्यायाम जैसे उपायों के बारे में जागरूक कर लोगों के हृदय को स्वस्थ रखने के लिए बताया गया
विश्व हृदय दिवस का थीम है- डोन्स मिस अ बीट यानी एक भी धड़कन न चूके। यह विषय हृदय स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी संकेतों को पहचानने, समय पर चिकित्सा सहायता लेने और गंभीर हृदय संबंधी घटनाओं को रोकने के लिए हृदय-स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने के महत्व पर जोर देता है। तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर आभा, शुभम, शालू तथा शिक्षक दिव्यांशी बोस, स्टाफ जूही, रेखा, मैनेजर राजन सोनी, साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज आफ नर्सिंग के छात्र/छात्रा अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।