Sonbhadra News: एसपी ने छात्राओं के साथ दौड़कर बढ़ाया हौसला, दिया सन्देश

"रन फॉर एम्पावरमेंट" दौड़ का हुआ आयोजन,एसपी ने दिखाई हरी झंडी

Sonbhadra News: पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘रन फॉर एम्पावरमेंट’ दौड़ का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
दौड़ की शुरुआत चुर्क बाजार से हुई और समापन पुलिस लाइन चुर्क में हुआ, जिसकी कुल दूरी लगभग 2 किलोमीटर रही। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि पुलिस अधीक्षक ने स्वयं भी दौड़ में भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में प्रथम कंचन पुत्री अरविन्द शर्मा, द्वितीय चाँदनी पुत्री रविन्द्र पाल एवं तृतीय कंचन पुत्री शिवनारायन स्थान प्राप्त की, तीनों छात्राओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के माध्यम से बालिकाओं में आत्मविश्वास, जागरूकता एवं नेतृत्व की भावना को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ0 चारु द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम व स्कूल शिक्षकों तथा अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button