Sonbhadra News : मृतक आश्रित तीन व्यक्तियों को दिया गया नियुक्ति पत्र: रूबी
Sonbhadra News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री , उ०प्र० सरकार एवं नगर विकास मंत्री के द्वारा लोगों को रोजगार/ जीविकोपार्जन की समस्या से उबारने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को रूबी प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई मित्रों के उत्थान तथा उन्हें जीविकोपार्जन के समुचित अवसर प्रदान करने हेतु 03 सफाई कर्मचारियों में उर्मिला, बिक्की एवं प्रदीप को मृतक आश्रित के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने बताया कि समाज के सभी वर्गो को स्वरोजगार से जुड़ने का आह्वान करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र युवा को 5.00 लाख तक बिना गारण्टी के ऋण की सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वही नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि विस्तारित क्षेत्र में नई नियुक्ति कर्मचारियों द्वारा बेहतर कार्य करने की उम्मीद जगाई। इस मौके पर जेई राज कुमार, सभासद अनवर अली,सुशील सिंह,अजीत सिंह, विमलेश कुमार,संत सोनी, सुजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।