Sonbhadra News- “पेड़ है तो प्राण है” अभियान ने दी नौजवानो को नई दिशा
Sonbhadra News- राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र में बुधवार को “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए समाज को एक नई प्रेरणा और संकल्प का संदेश दिया है। उन्होंने इस वर्ष अपने राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र 401 की सभी नौजवानो से अपील की है कि वे अपने घर पर पांच पौधा रोपित करें, ताकि आने वाली पीढ़ी को सुखद वातावरण मिल सके
आज पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान के तहत छत्रपति शाहू जी महाराजा कालेज कम्हरिया नगवा ब्लाक में कालेज के प्रबन्धक रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल के साथ व बच्चों के साथ पेड़ लगाया गया व पेड़ को बचाने की सब ने सपथ ली साथ ही साथ शोक संतप्त परिवारों में जाकर शोक संवेदना प्रकट किया खलियारी में स्वर्गीय रामशकल पाण्डेय के प्रति व तेनुआ में प्रधान के पिता स्वर्गीय लालबर्ती यादव व रमेश यादव के प्रति संवेदना के साथ उनके स्मृति में पेड़ लगाया गया।