Sonbhadra News: 50 हजार की दो किस्तों में एक लाख रुपया की साइबर ठगी

सीओ सिटी ने पीड़ित के एप्लिकेशन के अनुसार जांच के लिए लगाई टीम

Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के धर्मशाला बाईपास निवासी चंद्रकांत के इंडसलैंड बैंक के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 50 हजार की दो किस्तों में एक लाख रुपया ठगी करके निकाल लिया गया।जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा साइबर क्राइम सेल नंबर 1930 पर दर्ज करा दिया गया है साथ में राबर्ट्सगंज कोतवाली में भी आन लाइन शिकायत किया । वहीं प्रार्थी चंद्रकांत पुत्र विश्वंभर दत्त निवासी धर्मशाला बाईपास रोड़ राबर्ट्सगंज के बैंक induslnd के खाता संख्या 100044634747 से 13 नवंबर 2 बजकर एक मिनट पर साइबर अपराधियों द्वारा 50 हजार और 50 हजार करके दो बार में एक लाख रुपया निकाल लिया गया। प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत तत्काल बैंक और साइबर क्राइम 1930 पर वो कोतवाली में कराई गई।

Sonbhadra News – सोनभद्र में मां ने दुधमुंहे को जलते चूल्हे में झोंका, फिर खुद फंदे पर झूल गई
वहीं सीटी सीओ रणधीर मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हो गई है संबंधित साइबर सेल व और टीमों को लगा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button