Soraon News – सोरांव ग्राम सभा की करोड़ों की संपत्ति से हटेगा कब्जा
कस्बा के मध्य नजूल की जमीन पर काबिज घरों को किया जा रहा चिन्हित
Soraon News – जिला मुख्यालय से महज बीस किलोमीटर दूर प्रयागराज प्रतापगढ़ हाइवे पर बसा सोरांव ग्राम सभा तहसील मुख्यालय होने के चलते विकास की श्रेणी में अग्रसर रहा है। ग्राम सभा के कई तालाब करोड़ो की कीमत के है। जबकि कई बीघा जमीन नजूल विभाग की है। ज्यादातर जमीनों पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर उसे प्लाटिंग कर बेच दिया है या फिर उस पर व्यवसायिक निर्माण करा लिया है। यह सब पूर्व के कुछ तहसील कर्मियों की मिलीभगत से संभव हो पाया है। लेकिन अब प्रदेश सरकार ने जिले के आला अधिकारियों को ग्राम सभा की उन सभी जमीनों को मुक्त कराने का निर्देश जारी किया गया है जिस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया हो।
हजारों की संख्या में प्रतिदिन यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है। शहर से सटे और आधी रात को साधन मिलने समेत पर्याप्त बिजली बिजली मिलने के चलते यहां की जमीन की कीमत प्रति वर्ग फिट सोने से ज्यादा कीमती है। लेकिन पूर्व के प्रधानों और तहसील कर्मियों की मिलीभगत से ग्राम सभा के आधा दर्जन से ज्यादा तालाब जो हाइवे से सटे हैं, उन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर उसे प्लाटिंग कर दिया है और कई तालाबों पर व्यवसायिक निर्माण करा दिया गया है। बता दें कि गौरैया तालाब जो अभिलेखों में बाइस बीघे का बताया जाता है आज आठ बीघे में सिमट गया है। धार्मिक मान्यताओं की माने तो उक्त तालाब में स्नान करने के बाद ही सिद्धपीठ गौरैया मंदिर में दर्शन किए जाते थे। लेकिन उक्त तालाब पर लेखपालों की मिलीभगत से कब्जा चला आ रहा है जबकि बचे तालाब को मछली पालन के लिए दे देना आस्था पर चोट पहुंचा रहा है।
गौरैया मंदिर प्रबंधक संजीव गुप्ता ने बताया कि गौरैया सरोवर का निर्माण महाभारत काल से है। तहसील प्रशासन को उक्त तालाब से अवैध कब्जा हटाकर उसे पर्यटन के लिए प्रस्तावित करना चाहिए। इसी प्रकार कस्बा के मध्य नजूल की जमीनों पर भी सैकड़ों लोगों ने कब्जा कर मकान और दुकान का निर्माण करा लिया। लेकिन योगी सरकार ने अवैध कब्जाधारकों को चिन्हित कर सरकारी और धार्मिक मान्यताओं से जुड़े भूखंडों को मुक्त कराने का निर्देश दिया है। सूत्रों की माने तो तहसील प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को चिन्हित कर लिया है जल्द ही जिलाधिकारी के आदेश पर अवैध कब्जाधारकों से सरकारी जमीनों को मुक्त कराया जाएगा।
रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव
				


