गाजियाबाद : पार्षद की रेस में सपा के साहिल खान पेश कर रहे प्रबल दावेदारी
गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं समाजसेवी तबरेज खान उर्फ साहिल खान द्वारा पिछले काफी समय से निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर विशेष रूप से लोगों से खुद की दावेदारी को लेकर चर्चा की जा रही थी, वार्ड 79 इंदिरापुरम अभय खंड के लोगों से विचार विमर्श करने एवं लोगों की मांग पर इस बार भी तबरेज खान उर्फ साहिल खान नगर निगम का चुनाव लड़ेंगे। इस बात को तय कर लिया, मंगलवार को साहिल खान ने निगम चुनाव लड़ने की तैयारियों को लेकर नामांकन पत्र ले लिया।
चुनाव की पहली सीढ़ी पर कदम रखते हुए साहिल खान ने अपनी जिम्मेदारियों को जनता के बीच रखकर कहा कि बीते 10 वर्षों में जनता के बीच रहकर उनके दुख दर्द को समझने का काम किया है, लेकिन वार्ड 79 में जनता चाहती है कि साहिल खांन उनके जनप्रतिनिधि चुने जाएं,और चुनाव लड़ने की बात से उनके वार्ड के अन्य दावेदारों में हलचल सी मची हुई है, इसका प्रमुख कारण साहिल खान का अपने वार्ड 79 में मजबूत पकड़ होना माना जाता है, भावी पार्षद प्रत्याशी साहिल खान का कहना है कि मेरे वार्ड की जनता मेरा अपना परिवार है और अपने परिवार की सभी समस्याओं के निराकरण को लेकर ही मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा, नामांकन पत्र लेने के बाद वार्ड के लोगों ने साहिल खान को जीत की अग्रिम बधाई भी दे डाली, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनाधार वाले नेता को वोट मिलने से कोई नहीं रोक सकता।



