Summer vacation: हाईकोर्ट में 30 जून तक ग्रीष्मावकाश की छुट्टी, एक जुलाई को कोर्ट खुलेगी

Summer vacation: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी हो गई है। आज के सिविल मामलों की अर्जेंट सुनवाई के लिए केवल दो ही अदालतें बैठी थीं। एक दो जजों की पीठ बैठी, दूसरी एक जज की पीठ बैठी रही। ग्रीष्मावकाश में केवल अर्जेंट केस ही सुने जाते हैं। इन दिनों उन्हीं केस की सुनवाई कोर्ट करती है, जिसकी सुनवाई जुलाई में रेगुलर कोर्ट के सामने तक नहीं टाला जा सकता है।

Summer vacation: also read- Uttarakhand: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता परिवार संग पहुंचीं केदारनाथ धाम, की विशेष पूजा-अर्चना

इसी प्रकार हाईकोर्ट में कुछ कोर्ट क्रिमिनल केसों की सुनवाई के लिए बैठी है। सिविल मामलों से क्रिमिनल केसों का दाखिला ज्यादा रहता है। इस कारण क्रिमिनल साइड में केसों की सुनवाई के लिए ज्यादा जज बैठे हैं। हाईकोर्ट में अवकाश के चलते अधिकांश न्यायाधीश छुट्टियां मनाने बाहर चले जाते हैं। अधिवक्ता भी हाईकोर्ट में छुट्टी के कारण या तो शहर से बाहर अपने अपने जिलों में चले जाते हैं अथवा अन्यत्र कहीं घूमने निकल जाते हैं।

Related Articles

Back to top button