Unnao- जनसुनवाई पर शिकायत का नही होता सही से पालन

Unnao- मुख्यमंत्री योगी जी ने आम अवाम कि सुविधा के लिए जनसुनवाई ऐप को जनता के लिए बनाया जिसमे शिकायत कर उनको न्याय मिल जाए। किन्तु हो रहा उसके विपरीत जिस अधिकारी कि शिकायत कि जाती उसी को मामले कि जाँच सौप दी जाती और वह कागजी कार्रवाई कर अपना बचाव कर लेता और शिकायत वाला शिकायत पर शिकायत करता रहता । जबकि होना यह चाहिए कि जिसके शिकायत हो उस विभागीय अधिकारी से जाँच न करवा अन्य विभागीय अधिकारी से मामले कि जाँच करवाई जाए तो काफी हद तक सही जाँच हो सके और लोगो को सही न्याय मिल पाए। जबकि अब तो शिकायत के बाद भी कोई जवाब तक देना नही चाहता है तो यहा तक हो गई कि बिना जाँच कणो समाधान दिखा देते । जिसके कारण अब इस जनसुनवाई पर से भी लोगो का विश्वास उठता जा रहा । क्योकि आज तक किसी भी को सजा नही मिली । यह भी सफेद हाथी साबित होता जा रहा और जनता को बेवकूफ बनाने का साधन । आखिरकार कब सही मायने मे जाँच होगी और सही न्याय मिल सकेगा ।

Related Articles

Back to top button