Unnao News : उन्नाव में सरकारी बस बनी “प्याज़ एक्सप्रेस”, मंडी से ढुलाई करती पकड़ी गई परिवहन विभाग की बस
Unnao News : उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले से सरकारी परिवहन विभाग की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
यहाँ यात्रियों को ढोने वाली परिवहन निगम की बस का इस्तेमाल प्याज़ ढुलाई के लिए किया जा रहा था।
बस के अंदर 70 से अधिक प्याज़ की बोरियाँ भरी हुई पाई गईं, जिससे लोगों में हैरानी और नाराज़गी दोनों देखने को मिली।
नवीन मंडी स्थल से हुई थी ढुलाई
यह घटना उन्नाव की सदर नवीन मंडी स्थल की बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, परिवहन विभाग की एक बस मंडी से किसी व्यापारी के गोदाम तक प्याज़ की बोरियाँ लेकर जाती देखी गई।
बस के भीतर जहाँ आमतौर पर यात्री बैठते हैं, वहाँ सीटों पर और बीच की गली में बोरियाँ भरी हुई थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने जब यह नज़ारा देखा, तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
सरकारी संपत्ति के निजी इस्तेमाल पर उठे सवाल
सरकारी बस का इस तरह निजी काम के लिए इस्तेमाल कई सवाल खड़े कर रहा है।
एक ओर जहां यात्रियों को पर्याप्त बसें न मिलने की शिकायतें लगातार मिलती हैं,
वहीं दूसरी ओर उन्हीं बसों का सब्ज़ी मंडी की ढुलाई में इस्तेमाल होना गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडी से बस में प्याज़ भरने के दौरान किसी अधिकारी की नज़र इस पर नहीं पड़ी —
या फिर मामला आपसी मिलीभगत का हो सकता है।
जांच के आदेश जारी
मामला सामने आने के बाद परिवहन विभाग ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं।
अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है कि आखिर सरकारी बस किसकी अनुमति से प्याज़ ढोने के लिए इस्तेमाल की गई।
फिलहाल, ड्राइवर और संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।



