Up Crime- छात्र के साथ शिक्षिका की बर्बरता, डंडे से की बेरहमी से पिटाई, मां को भी किया अपमानित
Up Crime- जिले के एक स्कूल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षिका ने नाबालिग छात्र की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद छात्र के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान देखे गए हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित छात्र की मां जब शिकायत लेकर स्कूल पहुंचीं, तो शिक्षिका ने न सिर्फ उन्हें सुना नहीं, बल्कि अपमानित कर स्कूल से बाहर भगा दिया।
इस घटना से आक्रोशित परिवार ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।