UP News: डीडीयू रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में नुक्कड नाटक कर आमजनमानस को किया गया जागरूक
UP News: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत थाना मुगलसराय अन्तर्गत पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में नुक्कड नाटक का आयोजन कर आमजनमानस को जागरूक किया गया।
नुक्कड नाटक के दौरान महिलाओ बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने व महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने संबंध में जानकारी दी गयी।
साथ ही महिलाओं के संबंध में संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेन्टर, 181 महिला हेल्पलाइन, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला योजना, प्रदेश में स्थापित महिला शरणालय, शक्ति सदन व सखी निवास योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। व थाना स्थानीय पर नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का कार्य, उददेश्य, उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
चन्दौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट