Up News – शहर से गांव तक योगी सरकार में हो रहा है विकास :अजीत रावत

  1. Up News- केंद्र व प्रदेश सरकार के चलाए जा रहे योजनाओं के साथ शहर से लेकर गांव तक विकास की गति देखने को मिल रही है वहीं विकासखंड रॉबर्ट्सगंज ग्राम वार राजस्व गांव परसौना के पाल बस्ती में आम जनमानस के सुचारू रूप से आने जाने हेतु इंटरलॉकिंग का कार्य का उद्घाटन गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख सदर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा अजीत रावत द्वारा किया गया।
    वहीं मुख्य अतिथि अजीत रावत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सरकार द्वारा शहर से गांव तक जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास बना रहे वहीं आम जनमानस के हित से जुड़ी प्रमुख मार्गो व के निर्माण कार्य व उद्घाटन शिलान्यास कराए जा रहे हैं उसी क्रम में
    ग्राम वार राजस्व गांव परसौना के पाल बस्ती इंटरलॉकिंग कार्य का उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया ।इस मौके पर
    अवर अभियंता पारस भारती, ग्राम प्रधान मारकंडे पटेल, क्षेत्र पंचायत फेकयी , मनोज कनौजिया, बिजेंदर भारती ,संजय पासवान ,महेंद्र पाल ,राजन विश्वकर्मा, संजय कुमार पाल आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button