Up News – जिलाधिकारी की उपस्थिति में कराई गई क्रॉप कटिंग

Up News – पडरौना तहसील के ग्राम-गोपालपुर में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के अनिवार्य निरीक्षण में सी0 सी0 ई0 ऐप के माध्यम से शनिवार को क्रॉप कटिंग करायी गयी, इस अवसर पर काश्तकार बृजेश को जिलाधिकारी ने माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को क्रॉप कटिंग की महत्ता को समझाते हुए कहा कि सभी किसानों को अपनी फसल का बीमा अवश्य कराना चाहिए, जिससे अगर फसल किसी कारण से खराब हो जाय तो क्षतिपूर्ति का आकलन कर उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिया जा सके. साथ ही ग्राम में फार्मर रजिस्ट्री के बारे में भी बताया. तथा किसानों को अतिरिक्त उत्पादन को धान क्रय केंद्रों पर विक्रय किए जाने हेतु अपील भी की गई।
चयनित प्लॉट पर 10 मीटर की समबाहु त्रिभुज में क्रॉप कटिंग करायी गयी, जिसमें 22.150 kg धान प्राप्त हुआ, जो लगभग 51 कुंतल/हेक्टेयर हुआ, जो औसत उपज से बेहतर है।
इस अवसर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, नायाब तहसीलदार राजेश कुमार, राजस्व निरीक्षक श्रीनिवास, राजस्व लेखपाल कुमारी कोमल प्रजापति,संदीप सिंह, राजकुमार, फसल बीमा के जिला समन्वयक प्रिंस मिश्रा, ब्लॉक कोआर्डिनेटर आकाश गोंड और अभय यादव, हिफाजत अली के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button