VHP Garba controversy- रामदास अठावले बोले – नवरात्रि गरबा पर वीएचपी का फरमान हिंसा का न्योता

VHP Garba controversy- केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) के प्रमुख रामदास अठावले ने नवरात्रि के गरबा को लेकर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा जारी किए गए फरमान पर कड़ा हमला बोला है। वीएचपी ने हाल ही में बयान दिया था कि गरबा में कौन जाएगा और कौन नहीं, यह संगठन तय करेगा।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अठावले ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा –
वीएचपी कौन होती है यह तय करने वाली कि गरबा में कौन जाएगा और कौन नहीं? यह बयान कट्टरपंथी तत्वों को हिंसा भड़काने का खुला न्योता है।

उन्होंने आगे कहा कि नवरात्रि के पवित्र पर्व पर किसी भी प्रकार का विवाद या धार्मिक तनाव पैदा होना समाज के लिए बेहद खतरनाक है। अगर आने वाले दिनों में कहीं भी झगड़े या सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी वीएचपी और उससे जुड़े संगठनों की होगी।

अठावले ने अपील करते हुए कहा कि नवरात्रि जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक पर्वों को विवाद से दूर रखकर केवल भक्ति और आनंद के माहौल में मनाया जाना चाहिए।

उनके इस बयान के बाद राजनीति और सामाजिक संगठनों में नई बहस शुरू हो गई है। कई जगहों पर वीएचपी के फरमान का विरोध भी सामने आ रहा है, जबकि समर्थक इसे परंपरा की रक्षा का कदम बता रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button