Fraud Case: फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने लगाये बड़े आरोप
Fraud Case: विक्रम भट्ट धोखाधड़ी मामले में पुलिस का दावा है कि अहम सबूत जुटा लिए गए हैं, लेकिन जांच में फिल्म निर्माता की टीम से पूरा सहयोग नहीं मिला। जानिए पूरा मामला।
Fraud Case: 30 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को लेकर जांच तेज हो गई है। पुलिस ने दावा किया है कि मामले से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा कर लिए गए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है। हालांकि जांच एजेंसियों का कहना है कि पूछताछ और दस्तावेजी जांच के दौरान फिल्म निर्माता की टीम की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।
समाचार एजेंसी के अनुसार, मामले के जांच अधिकारी और डीएसपी छगन राजपुरोहित ने बताया कि मुंबई में विक्रम भट्ट से जुड़े ठिकानों से कई दस्तावेज और बिल बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इन दस्तावेजों की प्रामाणिकता और लेन-देन से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वित्तीय अनियमितता हुई है या नहीं।
गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर निवासी बिजनेसमैन डॉ. अजय मुर्डिया की शिकायत पर विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने 7 करोड़ रुपये की शुरुआती फंडिंग और आगे निवेश के बदले चार फिल्मों के निर्माण का प्रस्ताव दिया था और 47 करोड़ रुपये के निवेश पर 100 से 200 करोड़ रुपये के मुनाफे का आश्वासन दिया गया था।
विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को दिसंबर में गिरफ्तार कर पहले पुलिस हिरासत में रखा गया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मेडिकल आधार पर दाखिल जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ने भी FIR रद्द करने और जमानत से जुड़ी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
वहीं, विक्रम भट्ट के वकील कमलेश दवे ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सभी भुगतान दोनों पक्षों की सहमति से किए गए थे। उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि BNSS के तहत तय प्रक्रियाओं का पालन पूरी तरह नहीं किया गया।
फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े वित्तीय लेन-देन और सबूतों की जांच में जुटी हुई है।



