X Down : दुनिया भर में Xफिर हुआ डाउन, भारत सहित हजारों यूजर्स प्रभावित
X Down : दुनिया भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) शुक्रवार को फिर डाउन हो गया। भारत समेत हजारों यूजर्स प्रभावित, Downdetector पर 77 हजार से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज।
X Down : माइक्रो-ब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) शुक्रवार शाम एक बार फिर वैश्विक स्तर पर डाउन हो गया। भारत समेत दुनिया भर के हजारों यूजर्स को प्लेटफॉर्म एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। यह इस सप्ताह दूसरी बार है जब X की सेवाएं बाधित हुई हैं।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के अनुसार, शुक्रवार रात 8:46 बजे (IST) तक X के डाउन होने की 77,000 से अधिक रिपोर्ट्स दर्ज की गईं। इनमें से 6,000 से ज्यादा शिकायतें भारत से आईं। यूजर्स ने टाइमलाइन लोड न होने, पोस्ट न दिखने और लॉग-इन में दिक्कत की शिकायत की।
Downdetector विभिन्न स्रोतों से रियल-टाइम डेटा एकत्र कर आउटेज की निगरानी करता है, जिसमें यूजर्स की रिपोर्ट भी शामिल होती है।
इस हफ्ते दूसरी बार ठप हुआ X
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को भी X की सेवाएं कुछ समय के लिए दुनिया भर में ठप हो गई थीं। लगातार दूसरे आउटेज से यूजर्स में नाराजगी देखने को मिली।
Cloudflare से जुड़ी सर्वर समस्या की आशंका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, X द्वारा उपयोग की जाने वाली कंटेंट डिलीवरी और सिक्योरिटी सर्विस Cloudflare सामान्य रूप से काम कर रही थी, लेकिन X के सर्वर से कनेक्शन स्थापित नहीं हो पा रहा था। एरर मैसेज में कहा गया कि समस्या संभवतः X के वेब सर्वर से जुड़ी हो सकती है।
हालांकि, X की ओर से अब तक इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।



