सीएम योगी ने डीएम वाराणसी व महराजगंज को किया सम्मानित, जानिये क्यों

Lucknow News.  लखनऊ में युवा सहकार सम्मेलन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम वाराणसी व महराजगंज को सम्मानित किया। यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का शुभारंभ, युवाओं को ऋण चेक वितरित।

Lucknow News. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में युवा सहकार सम्मेलन एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग की उपलब्धियों और नवाचारों पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने विभाग की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका का भी विमोचन किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और संस्थानों को सम्मानित किया। वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को महराजगंज, बाराबंकी और वाराणसी में सहकारिता के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को एम-पैक्स सदस्यता महाभियान-2025 के तहत प्रदेश में सर्वाधिक सदस्य जोड़ने के लिए सम्मान मिला।

महिलाओं को भी सम्मानित किया

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत युवाओं को ऋण के चेक भी प्रदान किए। यूपी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के माध्यम से सीएम युवा उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी गई। इसके साथ ही नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एम-पैक्स सदस्यता महाभियान और सर्वाधिक डिपॉजिट संग्रह करने वाले जिलों व जिला सहकारी बैंकों को भी सम्मान मिला। सम्मेलन के माध्यम से सहकारिता के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी और रोजगार के नए अवसरों पर जोर दिया गया।

Related Articles

Back to top button