एक्सप्रेस-वे के किनारे सो रहे 14 मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत
बहादुरगढ़: कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे मासूम मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 11 मजदूर घायल हो गए. इनमें से कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में घायल 10 मजदूरों को इलाज पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. जबकि 1 घायल को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया
केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हुए इस हादसे की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि हादसे के शिकार सभी मजदूर केएमपी पर बने पुलों की रिपेयर का काम करते थे. देर शाम तक काम खत्म करने के बाद मजदूर थककर सड़क के किनारे ही सो गए थे. सोने से पहले सड़क के एक साइड की बैरिकेडिंग भी कर दी थी. रिफ्लेक्टर भी लगाए गए थे लेकिन एक तेज रफ्तार ट्रक ने सारे बैरिकेड्स को तोड़ते हुए इन मजदूरों को रौंद दिया. मजदूरों को कुचलने के बाद तेज रफ्तार ट्रक एक्सप्रेस-वे पर पलट गया. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे के शिकार हुए सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के कानुपर के रहने वाले हैं. ये सभी दो महीने से केएमपी पर काम कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच और 6 बजे की बीच हुआ. हादसे में घायल कुछ मजदूरों ने बताया कि एक तेज रफ्तार से ट्रक उन्हें कुचलता हुआ कुछ दूरी पर पलट गया. हादसे के बाद चारो ओर चीख पुकार मच गई, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सिविल हॉस्पिटल में भिजवाया है. पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर की पहचान हो गई है जल्द ही दोषी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.