जवाद चक्रवात के असर से 40 ट्रेनें रद, फंसे यात्री हो रहे परेशान, सैकड़ों ने टाली यात्रा

रायपुर। आंध्रप्रदेश,ओड़िशा तट पर संभावित चक्रवाती तूफान जवाद को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने 40 से अधिक ट्रेनें रद कर दी है। अचानक से ट्रेनें रद होने से महीने और पखवाड़ेभर पहले टिकट बुक करा चुके यात्री परेशान हैं। उन्होंने मजबूरी में अपनी यात्रा रद करनी पड़ी है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि दस दिसंबर के बाद ही स्थिति सामान्य होने की संभावना है। इसके बाद ही रद्द की गई ट्रेनों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया जा सकेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास करने इस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर–टिटलागढ़ सेक्शन में दोहरीकरण परियोजना का कार्य कराया जायेगा। यह कार्य दिनांक 8 से 15 दिसम्बर, 2021 तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होने से गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार है।

Related Articles

Back to top button