दिल्ली में करीब साढ़े 11 करोड़ की कोकीन के साथ विदेशी तस्कर गिरफ्तार

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने करोड़ों की कोकीन के साथ इंटरनेशनल ड्रग तस्कर गिरफ्तार किया है. तस्कर 69 कैप्सूल पेट में छुपा कर ला रहा था.

नई दिल्लीराजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने कोरोड़ों की कोकीन के साथ एक विदेशी ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. तस्कर युगांडा का रहने वाला है जो कोकीन से भरे 69 कैप्सूल अपने पेट में छुपा कर भारत लाया था. mकस्टम प्रवक्ता के मुताबिक 11 अप्रैल को इंटेलिजेंस की टीम ने नारकोटिक्स पदार्थ निगल कर लाने के शक में युगांड़न हवाई यात्री को पकड़ा था. जिसे हिरासत में लेकर मेडिकल सुपरविजन में रखा गया था, जहां उससे सफेद पाउडर वाले 69 कैप्सूल निकाले गए. इन कैप्सूल से कुल 762 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ. जिसकी जांच में कोकीन होने की पुष्टि हुई. बरामद कोकीन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 11 करोड़ 43 लाख बताई जा रही है. जिसे जब्त कर आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कस्टम की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button