शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 59000 और निफ्टी 17600 के पार खुला

नई दिल्ली । सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के सथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 317.05  अंकों की छलांग के साथ 59,103.72 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 17619 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। बता दें  बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 924.31 अंक या 1.60 प्रतिशत के लाभ में रहा। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 2,28,367.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। शुरुआती कारोबार में नेस्ले, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस को छोड़ सेंसेक्स में सभी स्टॉक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एल एंड टी, एनटीपीसी, सन फार्मा जैसे स्टॉक्स में तेजी दिख रही थी।
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, बाजार इस सप्ताह वैश्विक केंद्रीय बैंकों के नीतिगत फैसलों पर निगाह रखेगा।
इसमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण फेडरल रिजर्व का निर्णय होगा। यूरोपीय केंद्रीय बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक समीक्षा भी इसी सप्ताह आनी है।
सैमको सिक्योरिटीज में इच्टिी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, घरेलू मोर्चे पर मुद्रास्फीति के आंकड़े तथा एफओएमसी बैठक के नतीजे इस सप्ताह बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण घटनाक्रम रहेंगे।
 कोटक सिक्योरिटीज में इच्टिी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, बाजार की निगाह तत्काल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर रहेगी।
 इसके अलावा ब्रेंट कच्चे तेल के दाम, रुपये का उतार-चढ़ाव तथा विदेशी निवेशकों के निवेश के रुख से भी बाजार की धारणा प्रभावित होगी।

Related Articles

Back to top button