सेना में भर्ती का इंतजार खत्म, रक्षा मंत्री ने किया एलान
नई दिल्ली: सेना में भर्ती (Army Recruitment) का सपना संजो रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. केंद्र की मोदी सरकार सेना में रुकी हुई भर्ती को खोल दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इसका एलान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस भर्ती के लिए एक प्लान पर काम भी कर रही है. इस प्लान को ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath Recruitment Scheme) का नाम दिया गया है. इस योजना के तहत भर्ती हुए जवानों की नियुक्ति केवल चार साल के लिए ही की जाएगी. पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में होने वाली सीसीएस यानि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में सेना की अग्निपथ योजना को हरी झंडी मिल गई है.
दो साल से रुकी हुई है सेना की भर्ती: पिछले दो साल से सेना में भर्तियां नहीं हुई हैं. इस साल की शुरुआत में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संसद में एक सवाल के जवाब में लिखित जवाब दिया था कि कोरोना महामारी के चलते सेना की रिक्रूटमेंट रैलियों पर रोक लगी हुई है. इसके अलावा वायुसेना और नौसेना की भर्तियों पर रोक लगी हुई है. हालांकि, ऑफिसर रैंक की परीक्षाओं और कमीशनिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. लेकिन सैनिकों की भर्ती रुकने से देश के युवाओं में रोष है और इसको लेकर वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी रैलियों में भी अपना विरोध जता चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी कई बार रिक्रूटमेंट रैलियां ना होने के चलते कई बार कैंपन हो चुका है.