Deprecated: YoastSEO_Vendor\Symfony\Component\DependencyInjection\Container::__construct(): Implicitly marking parameter $parameterBag as nullable is deprecated, the explicit nullable type must be used instead in /home/eksandesh/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/vendor_prefixed/symfony/dependency-injection/Container.php on line 60
चित्रकूट : जिले की 50 फीसदी एंबुलेंस कोविड-19 कार्य के लिए रहेंगी आरक्षित , डीएम - Ek Sandesh

चित्रकूट : जिले की 50 फीसदी एंबुलेंस कोविड-19 कार्य के लिए रहेंगी आरक्षित , डीएम

जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव से संबंधित बैठक कैंप कार्यालय में हुई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए कि डोर टू डोर सर्विलांस टीम को भेजकर घर-घर सर्वे अवश्य कराया जाए, उसमें सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार के जो रोगी चिन्हित किए जाएं, उन मरीजों का सैंपल टेस्ट अवश्य कराएं। कोविड सेंटर में भर्ती रोगियों की चिकित्सा में लगे समस्त चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य कार्मिकों को पीपीई किट पहन कर ही अपना कार्य संपादित कराएं।

कोविड चिकित्सालय में रोगियों के खानपान, रहने की व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाएं गुणवत्ता युक्त कराई जाएं। कोविड कमांड एंड कंट्रोल रूम के माध्यम से कोविड-19 में भर्ती रोगियों एवं आइसोलेशन में रह रहे रोगियों से वार्ता करके फीडबैक अवश्य लिया जाए। उन्होने कहां की कलेक्शन किए जा रहे सैंपल की ऑनलाइन फीडिंग प्रतिदिन कराएं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि आरटी पीसीआर टेस्ट कम से कम 200 तथा एंटीजन टेस्ट कम से कम 500 लोगों को प्रतिदिन अवश्य कराया जाए। इसके अलावा कांट्रैक्ट ट्रेसिंग को भी बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त हॉटस्पॉट के क्षेत्र में सघन रूप से सर्विलांस टीमों के माध्यम से जांच कराते हुए शत-प्रतिशत एंटीजन टेस्ट कराएं एवं समस्त व्यक्तियों जिनके पास एंड्रॉयड फोन है, उन्हें अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु एप तथा आयुष कवच ऐप का डाउनलोड अवश्य कराया जाए।

उन्होंने कहा कि जनपद में उपलब्ध एंबुलेंसो के सापेक्ष कोविड-19 कार्य के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित रखा जाए और उन्हें कोविड-19 के प्रयोग में लाया जाए। साथ ही एंबुलेंस की उपलब्धता 15 या 20 मिनट में सुनिश्चित कराया जाए। जनपद में उपलब्ध समस्त एंबुलेंस को अभिलंब क्रियाशील कराया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट के क्षेत्र में सैनिटाइज करने, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक तथा उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए बिना मास्क लगाए हुए लोगों का अधिक से अधिक चालन कराया जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाए।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर अपना एंटीजन टेस्ट कराएं तथा साथ ही अपने अधीनस्थ स्टाफ का भी कराएं। छुट्टी से किसी भी अधिकारी कर्मचारी के वापस ड्यूटी में आने पर कोविड-19 संक्रमण के संबंध में एंटीजन टेस्ट करवाए जाने के बाद ही कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो शासन से दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसी के अनुसार कोविड महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए कार्य किए जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button