यादगिरि में पीएम मोदी बोले – कर्नाटक की धरोहर पर हमें गर्व
कलबुर्गी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यादगिरि और कलबुर्गी जिलों में 10,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए कर्नाटक पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने यादगिरि जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना का उद्घाटन किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘कर्नाटक की धरोहर पर हमें गर्व है. हमारी सरकार ने उन जिलों में विकास और सुशासन लाया, जिन्हें पिछली सरकारों ने पिछड़ा घोषित किया था.’
इससे पहले कलबुर्गी हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर राज्यपाल थावर चंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बाद में प्रधानमंत्री मोदी विशेष हेलिकॉप्टर से उनके साथ यादगिरि जिले के कोडेकल गांव पहुंचे. यह जनवरी में प्रधानमंत्री मोदी की राज्य की दूसरी यात्रा है. उनकी यात्रा के साथ सत्तारूढ़ भाजपा कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के 41 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव बनाने की उम्मीद कर रही है, जिसे हैदराबाद-कर्नाटक भी कहा जाता है. इसके अलावा बंजारा समुदाय के 51 हजार सदस्यों को संपत्ति के दस्तावेज वितरित किए जाएंगे. यादगिरि में कार्यक्रम के लिए तीन लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की तैयारी की जा रही है.