यूपी में 12 अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी, जानें आज के मौसम का हाल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई. यह बारिश सुबह से ही शुरू होकर देर रात तक जारी रही. हल्की बारिश होने और सूरज न निकलने के कारण दिन के तापमान में 5 से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले 3-4 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अक्टूबर में हो रही बारिश से किसानों की फसलों खासकर दलहन, तिलहन और सब्जियों की खेती बुरी तरह प्रभावित हुई है.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, हापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, बाराबंकी, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, संभल बदायूं, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, पीलीभीत तथा इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
इन इलाकों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में अमेठी 18, बहराइच 64, बलरामपुर 51, बांदा 16, बाराबंकी 54, चित्रकूट 15, देवरिया 20, गोंडा 20, गोरखपुर 14, हरदोई 13, खीरी 70, कुशीनगर 30, महाराजगंज 25 ,श्रावस्ती 101, सिद्धार्थनगर 40, सीतापुर 12, बदायूं 13, बरेली 51, बिजनौर 21, एटा 14, हमीरपुर 23, जालौन 14, काशीराम नगर 15, ललितपुर 24, महोबा 25, मुरादाबाद 19, मुजफ्फरनगर 10, पीलीभीत 58, रामपुर 19, शाहजहांपुर 16 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. हल्की बारिश दिनभर होती रही. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम में आद्रता 98% अधिकतम और 92% न्यूनतम रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में सामान्यतया बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.