विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, CM योगी ने दी बधाई

लखनऊविश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. अमेरिका के यूजीन में चल रही चैंपियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता है. नीरज चोपड़ा के इस जीत की खुशी आज पूरा देश मना रहा है. इससे पहले भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य पदक हासिल किया था.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से संदेश देते लिखा कि ‘आज #WorldAthleticsChampionships में नीरज चोपड़ा जी ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत का मानवर्धन करती इस अविस्मरणीय उपलब्धि हेतु आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमें आप पर गर्व है. जय हिंद!’

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में शामिल दूसरे भारतीय खिलाड़ी रोहित यादव ने फाइनल में 10वां स्थान हासिल किया. वे तीसरे राउंड के बाद बाहर हो गए. उन्होंने पहले राउंड में 77.96, दूसरे राउंड में 78.05 और तीसरे राउंड में 78.72 मीटर दूर भाला फेंका.

Related Articles

Back to top button